*सिंगरामऊ पुलिस ने 12 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा*
*शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ/ जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिंगरामऊ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने मात्र 12 घंटे के अंदर शातिर चोर को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दर्ज मुकदमा संख्या 165/2025 धारा 303(2) बीएनएस के संबंध में पुलिस टीम चोर तथा चोरी गए माल की तलाश में सघन चेकिंग कर रही थी।
इसी क्रम में शनिवार सुबह करीब 7:50 बजे रजनीपुर हाईवे के पास पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। पूछताछ में उसने अपना नाम महताब पुत्र मुन्ना खान, निवासी बहरीपुर खुर्द (खानपुर), उम्र लगभग 20 वर्ष बताया। उसके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
