*प्रतापगढ़/थाना आसपुर देवसरा में हुआ थाना दिवस का आयोजन*

*थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर जाकर 10 मामलों में 5 का हुआ विधिक निस्तारण*
प्रतापगढ़ जिले के थाना आसपुर देवसरा में आज थाना दिवस का आयोजन राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में किया गया। जिसमें कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें आठ राजस्व से संबंधित तथा दो अन्य मामलों के प्राप्त हुए । प्रार्थनापत्रों के विधिक निस्तारण हेतु कुल पांच मामलों में संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजी गई,
और स्वयं थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह मौके पर जाकर जिसमें से पांच मामलों का विधिक निस्तारण कराया गया। जिसकी क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।