*प्रतापगढ़ स्पेशल टीम और रानीगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया चेन छीनकर भागने वाला बदमाश*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के थाना रानीगंज के अन्तर्गत तमंचे के बल पर महिला की चेन छीनने में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बीजेमऊ पूरे चंदन मोड़ के पास सात अगस्त को आटो रिक्शा से उतरने के बाद बीजेमऊ निवासी प्रियंका को बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर गले से चेन छीनकर भाग निकले थे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। सीओ विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में स्वाट टीम सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित चौरसिया की टीम व कोतवाल रानीगंज प्रभात कुमार सिंह ने सोमवार की शाम सराय जमुनी चौराहा के पास से श्रीनिवास शर्मा निवासी सराय जमुनी रानीगंज को एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया। घटना में शामिल दो साथियों की तलाश में पुलिस उसे लेकर मंगलवार को खोजबीन करती रही। पुलिस की पूछताछ में श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि वह दो दोस्तों के साथ पहले जोगापुर में बाइक से आ रही एक महिला का चेन छीनने का प्रयास किया, फायरिंग भी की। बीजेमऊ पूरे चंदन मोड़ के पास आटो रिक्शा से महिला उत्तरी तो उसे तमंचा का भय दिखाकर चेन छीन लिया। कोतवाल प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि महिला से चेन छीनने वाले बदमाश को एक तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को पूछताछ की गई। घटना में शामिल दो और लोगों की तलाश की जा रही है।