*संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सिगरामऊ थाने में सुनी गई छ: फरियादियों की समस्याएं तीन का मौके पर हुआ निस्तारण*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
*सिंगरामऊ :-*संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह तथा नायब तहसीलदार विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कुल6 फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। शिकायतों का निस्तारण करते हुए उक्त अधिकारियों ने तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। तथा तीन प्रार्थना पत्रों में संबंधित अधिकारियों को देते हुए उचित दिशा निर्देश देते हुए आख्या प्रस्तुत करने को कहा।
उसी कड़ी में महराजगंज : थाना परिसर में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय और तहसीलदार राकेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 5 मामले आए। सभी का मौके पर निस्तारण किया गया। बिझवट निवासी श्याम नरायन का भूमि विवाद का मामला था। जिसका निस्तारण थानाध्यक्ष कानूनगो मौके पर जाकर किए।