*प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े अधिवक्ता पर चाकू से हमला हालत गंभीर प्रयागराज रेफर*
*बाइक पर लिफ्ट दिए व्यक्ति ने गले पर किया वार*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में एक अधिवक्ता पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है। अधिवक्ता अपने गांव के ही एक व्यक्ति को बाइक पर लिफ्ट देकर ले जा रहा था, तभी रास्ते में उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या का प्रयास किया गया। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के श्रीराम चौराहे की बताई जा रही है ।अधिवक्ता सुभाष गुप्ता अंतू थाने के ग्राम इब्राहिमपुर का निवासी है। वह अपने गांव के ही एक व्यक्ति को बाइक पर लिफ्ट देकर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके गले पर जानलेवा हमला कर दिया गया।घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल अधिवक्ता को तुरंत मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया। हमलावर अधिवक्ता के ही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह समेत कई थानों की पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची। प्रतापगढ़ के अधिवक्ता समुदाय में घटना को लेकर आक्रोश है। बड़ी संख्या में अधिवक्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा था या इसके पीछे कोई और कारण है। एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।