कोई भी शिक्षक अपने को असहाय महसूस न करें ::अजीत सिंह

कोई भी शिक्षक अपने को असहाय महसूस न करें ::अजीत सिंह

संवाददाता मुंगेश कन्नौजीया

जौनपुर सिकरारा I

विकासखंड सिकरारा के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजीत सिंह का प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सिकररा और विभिन्न संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। नवा गत खंड शिक्षा अधिकारी को बुके और माल्यार्पण करके विकास खंड की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ,कोई भी शिक्षक अपने को असहाय न महसूस करें। मैं शिक्षकों के संरक्षक के रूप में कार्य करूंगा ।इतना ही नहीं आपके परिवार के सदस्य के रूप में रहते हुए, विकासखंड के छोटे बड़े हर काम में सहयोग लेते हुए और सहयोग करते हुए, विकासखंड को जनपद का अग्रणी विकासखंड बनाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा। सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी आपको आवश्यकता हो आप हमारा सहयोग प्राप्त करते रहे और जहां मुझे आपकी आवश्यकता होगी आपका सहयोग मुझे मिलता रहे मैं इसी की उम्मीद करुंगा। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, मंत्री ओंकार पाल, शरद यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मयेद्र सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह ,रामचंद्र यादव संरक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ सिकरारा। विनोद पाल, सुशील कुमार, मिलन बहादुर, डॉक्टर कृपा निधि, अनिल कुमार, रविंद्र कुमार, बालेंद्र कुमार, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, संदीप, शिव शंकर यादव, प्रताप यादव, प्रभात धवन, विनोद कुमार, तेरसू राम, मुकेश कुमार, समरजीत यादव डॉक्टर संतोष सिंह ए आर पी साथी सहित सैकड़ो की तादाद में शिक्षक ,शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन, जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ देशबंधु यादव ने किया।

One thought on “कोई भी शिक्षक अपने को असहाय महसूस न करें ::अजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *