पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद जरूरी – विपलव गांगुली
खो – खो प्रतियोगिता में बालिका ग्रीन हाउस सीनियर और बालिका ग्रीन हाउस जूनियर ने मारी बाजी कक्षा 12वीं की रिचा सिंह की अगुआई में टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन I
मंगेश कन्नौजिया जौनपुर सिकरारा ।
जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में स्थित कुंवर पब्लिक स्कूल रइयाँ, गुलजारगंज, जौनपुर में बाल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खो – खो का खेल खेला गया बालिका ग्रीन हाउस की सीनियर टीम और ग्रीन हाउस की जूनियर टीम ने मारी बाजी और परिसर में गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन से छात्रों में शारीरिक मानसिक विकास के साथ टीम भावना का विकास होता है।
विद्यालय के खेलकूद अध्यापक धर्मेंद्र पाल की देखरेख में आयोजित हुआ प्रतियोगिता का टॉस उड़ाकर खेल का शुभारंभ कराया।
तीस मीटर दौड़ भी हुआ जिसमे नर्सरी से कक्षा चौथी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। और सभी विजेताओं को विद्यालत के प्रबंधक रोहित सिंह तथा प्रधानाचार्य द्वारा विजेता टीम को मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। और इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक वा अध्यापिका मौजूद रहे I दिनेश निषाद, आदित्य द्विवेदी, अंकित मौर्या, सन्देश तिवारी, आकाश गुप्ता, प्रकाश बिन्द, महेश श्रीवास्तव, रचना सिंह, शेफाली शर्मा , स्वाति सिंह , सुषमा मौर्या आदि सभी मौजूद रहे I