*राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन(ए) ने सौंपा पत्रक*

*राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन(ए) ने सौंपा पत्रक*

तीखी आवाज़

रिपोर्टर -प्रेम शर्मा

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल जी ने “माननीय” मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को डीएम के माध्यम से दिए पत्र और आग्रह किये की उत्तर प्रदेश के किसी भी डीएम, एसपी,एसडीएम ऑफिस एवं चौकी और थानों में अगर कोई भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है, तो उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए |जिससे भविष्य में कोई भी घटना घटित ना हो और शासन एवं प्रशासन के ऊपर विश्वास बना रहे| जैसे अभी हाल ही में जौनपुर के गौरा बादशाह पुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पुर गांव में 30 अक्टूबर को 16 वर्षीय उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ (छोटू )की उसके पड़ोसियों ने चार दशक पुराने भूमि विवाद को लेकर तलवार से सिर काटकर नृशंस हत्या कर दी | यह हत्या गांव में तैस और भय का माहौल बन गई |इस उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया| मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके द्वारा की गई शिकायतों को अनसुना कर रही थी, और आरोपितों को संरक्षण दे रही थी और इस संबंध में मृतक की बहन ने तमंचा लहराने का वीडियो पुलिस को सौंपा था |इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया |इसलिए मैं राष्ट्रीय मानवाधिकार प्रदेश सचिव विनय कुमार जायसवाल “माननीय” जी से निवेदन करता हूं कि शासन एवं प्रशासन को चुस्त एवं दुरुस्त बनाने की कृपा करें जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो| शासन एवं प्रशासन के उपर विश्वास बना रहे|

पत्रक देने वालों में• मनीष सिंह, मोतीलाल सोनी, विजय अग्रवाल, अंकित मौर्य, विजयनाथ पांडे, प्रेम शर्मा (मीडिया) चंद्रेश जायसवाल, अनिल वर्मा, आशीष साहू, संतोष शर्मा, गौरव सिंह, राजेश यादव आदि लोग शामिल रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *