इच्छापूर्ति मंदिर स्थापना दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम

सिंगरामऊ (जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के पहितियापुर गाँव में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में स्थित इच्छापूर्ति श्री हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य संस्थापक कैप्टन सीएल दुबे के नेतृत्व में मंदिर परिसर को फूल -झालरों से खूब सजाया गया था। सुबह सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया गया। भक्तजनों को महाप्रसाद के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे श्रद्धालुओं व क्षेत्रवासियों ने पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया। उक्त गाँव मे स्थित पचास फिट ऊंची इच्छापूर्ति श्री हनुमान जी की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। जौनपुर जिले का यह पहला मंदिर है जहाँ हनुमान जी की इतनी विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गयी है। स्थापना दिवस पर लोग सुबह से ही पहुँच कर दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। इस मन्दिर के संस्थापक कैप्टन सीएल दुबे ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण की प्रेरणा मुम्बई में स्थित इच्छापूर्ति मंदिर से मिली। सीएल दुबे चैरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से इस मंदिर की देख-रेख की जाती है। मंदिर के पुजारी दिलीप कुमार शुक्ल की देखरेख में यहाँ प्रतिदिन पूजन-अर्चन का कार्यक्रम निरंतर चलता रहता है।
priligy kaufen A joint statement by U