*मया गांव में 27 दिसंबर को 1001 जरूरतमंदों को कंबल वितरण*
*********************
*संवाद: ओमप्रकाश मिश्रा*
*महाराजगंज: -*
क्षेत्र के मया गांव निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी एवं युवा उद्योगपति महाराष्ट्र राहुल देव शंकर दुबे द्वारा पंडित कमलाकांत दुबे चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से 1001 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 27 दिसंबर 2025 को सुबह 9 बजे से आयोजित होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संतोष दुबे ने बताया कि राहुल देव शंकर दुबे द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं और ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एवं बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति रहेगी। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज चौबे ग्राम प्रधान असरोपुर, रोहित दुबे, शिवम दुबे एवं अविनाश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
आयोजकों के अनुसार इस कंबल वितरण कार्यक्रम से क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और सामाजिक सहयोग की भावना को और मजबूती मिलेगी।
