*अनुराग यादव हत्याकांड के दोषियों के घर बेदखली नोटिस चश्पा, 76950 का जुर्माना*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कबीरूद्दीनपुर में विगत 30 अक्टूबर को हुए ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या करने वाले कातिलों मे रमेश यादव पुत्र लालता यादव आदि का मकान ग्राम सभा की बंजर भूमी पर पाये जाने के बाद अब प्रशासन एक्शन में दिखने लगा है। तहसीलदार सदर के आदेश पर अनुराग यादव के कातिलों के मकान पर बेदखली का नोटिस चस्पा करते हुए 15 दिवस के अन्दर कब्जा हटाने का आदेश दिया है। बेदखली की नोटिस में दिए गए समय अवधि के अन्दर अगर अनुराग के कातिल अपना कब्जा खुद सरकारी जमीन पर से नहीं हटा लेते है तो प्रशासन खुद उनको बेदखल करने के लिए कब्जा हटाने का काम करेगा, ऐसी दशा में कब्जा हटाने के लिए आने वाले खर्च की वसूली भी प्रशासन करने को मजबूर होगा। हलांकि बेदखली की नोटिस चस्पा करते समय तहसीलदार सदर ने 76950 रूपये जुर्माने की भी नोटिस लगाया है। प्रशासन की तरफ से नोटिस में दिए गए समय के बाद बुलडोजर चलने की प्रबल संभावना है। तहसीलदार के आदेश पर नोटिस चस्पा करने के लिए मौके पर राजस्व कर्मी केसी मौर्य और मनोज श्रीवास्तव कबीरूद्दीनपुर गाँव पहुंचकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में नोटिस चस्पा कर दिया है। नोटिस चश्पा होने पर पीड़ित परिवार ने कुछ राहत की सांस ली है।