*लम्भुआ पुलिस पर लग रहा गंभीर आरोप मुख्यमंत्री को सम्बोधित दिया ज्ञापन*

*लम्भुआ पुलिस पर लग रहा गंभीर आरोप मुख्यमंत्री को सम्बोधित दिया ज्ञापन*

 

अशोक कुमार वर्मा

 

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

जनपद सुल्तानपुर के लम्भुआ पुलिस व्यवस्था की लचर व्यवस्था से आक्रोशित किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन हिंद के जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर श्री कमलेश वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित तमाम विन्दुओ पर ज्ञापन प्रेषित किया लम्भुआ तहसीलदार देवानंन्द तिवारी द्वारा पुरानी तहसील परिसर में ज्ञापन लिया,

किसान संगठन के साथ-साथ किसानों में भी पुलिस के प्रति और पुलिस के लचर रवैया के प्रति व्यापक आक्रोश है संगठन के पदाधिकारी ने बताया लगभग दर्जन भर चोरियां क्षेत्र में हुई है जिनका मुकदमा पंजीकृत हुआ है कुछ का तों दर्ज भी नहीं हुआ आज तक एक भी चोरी का अनावरण नहीं हो पाया है,विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए है शोहदे मनचले और अराजक तत्व क्षेत्र में पूर्ण रूप से सक्रिय है और अराजकता क्षेत्र में फैला रहे हैं बलात्कार के आरोपी खुलेआम घूम रहे है पुलिस व्यवस्था एकदम सुस्त बैठी हुई है अपराध बढ़ रहा है लम्भुआ के ग्राम हाटा में ननिहाल में आई किशोरी के साथ रेप का प्रयास हुआ पुलिस ने अभी तक पंचायत भवन में लगे सीसी टीवी फुटेज के अनुसार ना ही मोटर सायकिल को पकड़ पाई और न ही सही कार्यवाही हो पाई सिर्फ कोरम पूर्ति की जा रही है उच्च अधिकारियों को फोन लगाया जाता है तो उनके पी आर ओ से बात होती है संगठन के पदाधिकारी द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक बार फोन विगत 4 दिनों से पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को किया गया किंतु पुलिस अधीक्षक से वार्ता नहीं हो पाई उनसे और बार बार अनुरोध करने पर भी न ही वार्ता कराई गई यही हाल उच्च अधिकारीयो का है एडीजी जोन एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी जैसे अधिकारियों के पास लगातार संपर्क करने और फोन करने पर सिर्फ उनके पीआरओ से ही बात होती है अधिकारी से बात करना करवा पाना संभव नहीं है संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से तहसील दार के माध्यम द्वारा प्रेषित किया है पुलिस प्रबंध पे तत्काल कार्यवाही की मांग की है साथ ही पुलिस द्वारा संगठन के पदाधिकारियों पर आवाज उठाने पर फर्जी मुकदमों में फसाने की कूट रचना पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है साथ ही अधिकारियों के रवैए में सुधार न होने पर विवस होकर किसानों को धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिय बाध्य होना पड़ेगा इस मौके पे मौजूद रहे जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर श्री कमलेश वर्मा युवा जिला अध्यक्ष राजपति तिवारी जिला सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री अशोक विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष लाल चंद्र भारती,ब्लाक अध्यक्ष प्रताप पुर कमैचा बृजलाल प्रजापति,सतेंद्र चौहान, कृष्ण सिंह, प्रशांत सिंह ,दिनेश सिंह, रमेश कुमार, नंदलाल चौरसिया,राम किशोर वर्मा,देवता दिन यादव,मीरा बीना ,गीता ,नंदनी,नीतू,मालती, मुन्नी वर्मा, दुर्गावती आदि किसान मौजूद रहे।

एक तरफ जहाँ आम जनता चोरी, डकैती और महिलाएं छेड़छाड़ से परेशान है उससे कई गुना ज्यादा है लम्भुआ कोतवाली तैनात कर्मचारियों जैसे हेड मोहर्रिर विजय जैसे लोगो के डर से लम्भुआ कोतवाली पर जाना बन्द कर दें रही है लम्भुआ कोतवाली मे तैनात हेड मोहर्रिर विजय का खौफ इतना बढ़ता जा रहा है की आम जनता अपनी शिकायत लेकर जाने से भी डरता है ऐसे ही हिन्दी दैनिक अख़बार के तहसील प्रभारी अशोक वर्मा से अभद्रता करते हुए कहा की तुम कोतवाली पर क्यों आते हो यहाँ जो भी बात करनी होंगी मुझसे करो जो कुछ भी हूँ यहाँ मैं ही हूं आज के बाद कोतवाली मे दिखाई मत पड़ना जब की यही विजय हेड मुहर्ररीर अपने करीबी जिससे इनकी आमदनी बढ़ी है उप निरिक्षकों के ना रहने पर उनकी कुर्सी पर अपने संरक्षण मे बैठाता है इसकी जिसकी शिकायत पुलिस क्षेत्र अधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम से पत्रकार संगठन ने भी किया,परन्तु इनके ऊपर कार्यवाही कर पाने मे असहज दिखे, यही कारण रहा है की लम्भुआ कोतवाली मे फर्जी मुकदमो मे लोगो को फसाया जाता है, पुलिस के इस रवैया से किसान यूनियन में आक्रोश है यदि सप्ताह भर के अंदर कोई कार्यवाही ना की गई तो किसान यूनियन धरना प्रदर्शन देने के लिए मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *