*बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने नगदी समेत लाखों के आभूषण उडाये*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर -प्रेम शर्मा
शाहगंज खेतासराय थाना अंतर्गत पोरई कलांँ ग्राम में हौसला बुलंद चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपयों के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया |
आपको बता दें कि पोरई कलाँ ग्राम निवासी विकास विश्वकर्मा रोजी-रोटी के चक्कर में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं |और इस घटना की जानकारी तब हुई जब विकास विश्वकर्मा का भांजा रामलीला देखने के लिए घर आया |बुधवार दोपहर जब उनके भांजे विजय प्रताप ने घर का दरवाजा खोला तो उसने देखा कि घर के कमरों के ताले टूटे हुए हैं और जेवर के बक्से खुले हुए हैं| और घर के अन्य सामान बिखरे हुए हैं |उसने तुरंत आस पड़ोस के लोगों को सूचना दी| जांच करने पर पता चला कि लगभग साढे़-तीन लाख का जेवर चोरों ने उड़ा लिया है |चोरी गए सामान में गले का एक हार, एक मांग टीका, एक नथिया, एक टप्स, एक झुमका, चैन, अंगूठी और चांदी की एक जोड़ी करधन, एक जोड़ी पायल के अलावां नगद दश हजार रुपये सम्मिलित हैं |आपको बताते चलें कि यह घटना पोरई कलाँ ग्राम में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी चोरी है| पाँच दिन पूर्व आनंद कुमार सिंह के बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया था| सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच जारी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा|
