*मुठभेड़ के दौरान पशु तस्करों के पैर में लगी गोली*
प्रेम शर्मा
रिपोर्टर -तीखी आवाज़ 24.in शाहगंज

शाहगंज, सरपतहां और खुटहन थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर पशु तस्करों को किया गिरफ्तार |मुठभेड़ में तीनों पशु तस्करों के पैर में लगी गोली |इनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, चार गोवंश एक पिकअप गाड़ी बरामद की है |
पुलिस के मुताबिक बीती रात सरपतहां थानाध्यक्ष अरविंद सिंह पुलिस टीम के साथ सरपतहां मोड पर खड़े थे|उन्हें जानकारी मिली की गोवंश लदी एक पिकअप सूरापुर की तरफ से आ रही है पुलिस ने गाडी चेकिंग शुरू कर दी चेकिंग के दौरान पिकअप को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और गोली चला दी और पिकअप चालक पट्टी नरेंद्रपुर की तरफ भागने लगा| सीओ अजीत सिंह चौहान के अनुसार पिकअप सवार पटैला की तरफ भागने लगे| शाहगंज और खुटहन पुलिस ने उन्हें घेर लिया घिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया| जिसका जवाब पुलिस की जवाबी फायरिंग में पशु तस्करों के पैर में गोली लगी |गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन देशी तमंचे, कारतूस पिकअप गाड़ी( up 62 AT 2667) चार गोवंश और एक हजार रुपए नगद बरामद हुए| गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रितेश कुमार द्विवेदी, कृष्णानंद यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र गिरी ,अंकित राय ,चालक विष्णु तिवारी, अमन यादव, बृजेश मिश्रा और जितेंद्र पांडेय शामिल थे|