*घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व गहने पर किया हाथ साफ*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज, 24.in बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के दुगौली कला गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी सहित घर में रखी अटैची बॉक्स तोड़कर उसमें रखे जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। आपको बता दें कि उक्त गांव निवासी हिमांशु सिंह अपने घर के अंदर कमरे में सो रहे थे ,तथा उनकी मां भी बगल कमरे में सो रही थी। चोरों ने घात लगाकर घर के अंदर सो रहे लोगों के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और मनमानी ढंग से घर के अंदर के बॉक्स , अटैची बाहर ले जाकर कुछ दूर स्थित जंगल में, ताला तोड़कर उसमें रखे कपड़े को वहीं तितर वितर कर दिया तथा आभूषण व नगदी उठा ले गए। पुलिस पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर मौका मुआयना करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश में जुट गई है।