*बदलापुर खुर्द ग्राम प्रधान के द्वारा जलवाया गया अलाव*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर .प्रेम शर्मा
एकाएक बढ़ते ठंड को देखते हुए ग्रामीणों ने अलाव जलाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की थी. तेजी से ठंड बढ़ जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. हवा के साथ-साथ कनकनी भी बढ़ गयी है. दिन में तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस रहता है, तो रात में तापमान गिर कर 8-10 डिग्री तक पहुंच जाता है. ठिठुरते ठंड के चलते मुसाफिर, गरीब-गुरवे तथा
बाजार वासियों का बुरा हाल हो रहा है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जुगाड़ लगा कर अलाव से आग ताप कर ठंड के प्रकोप से बचने में लगे रहते हैं. लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय बाजार सहित चौक-चौराहे पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरी करने वाले लोगों के बीच देखा गया. वे लोग बार-बार खर-पतवार जला कर ठंड से बचाव कर रहे थे. दो दिन से ठंड इतनी बढ़ गयी है कि लोग इससे बचाव करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, पर राहत नहीं मिल रही है. वहीं ग्राम प्रधान चौधरी रजक ने पाँच कुंतल लकड़ी देकर बदलापुर खुर्द चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था किये|

 
									 
		 
		 
		