*सर्पदंश से श्रमिक की मौत*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
पवारा थाना क्षेत्र के सतहरिया हॉकिंस कंपनी में काम करने वाले श्रमिक रामस्वरूप पुत्र रामराज पटेल उम्र लगभग 36 वर्ष ग्राम पंचायत शाहपुर निवासी की सर्प दंश से आकस्मिक मौत हो गई। आपको बता दें कि उक्त श्रमिक युवक सतहरिया हॉकिंस कंपनी में काम करने गया था कार्य के दौरान दोपहर बाद मशीन के नीचे बैठे सर्प ने पैर में डस लिया। साथ काम करने वाले श्रमिकों ने जिसे आनन- फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।जहां रास्ते में ही उक्त श्रमिक युवक रामस्वरूप की मौत हो गई । वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
*सर्पदंश से श्रमिक की मौत*
