एक ही चिता पर जलाए गये देवरानी और जेठानी के शव :-

एक ही चिता पर जलाए गये देवरानी और जेठानी के शव :-

************************************

तीखी आवाज़

संवाददाता- प्रेम शर्मा

शाहगंज -जौनपुर

 

शाहगंज खुटहन थाना क्षेत्र स्थित पिलकिछा के श्मशान घाट पर एक ही चिता पर एक साथ दो शव जलाए गए| आपको बता दें कि दोनों शव देवरानी और जेठानी के थे 40 साल से ज्यादा की जिंदगी जवानी और बुढ़ापा साथ-साथ बिताने वाली दोनों महिलाओं की मौत कुछ ही अंतराल में हुई दोनों शवों को एक साथ जलना कौतूहल का विषय बना रहा| परिजनों ने दोनों महिलाओं के बीच के प्रेम को मरने के बाद भी अलग न करते हुए एक ही चिता पर मुखाग्नि दी और साथ-साथ जला दिया |और दोनों महिलाओं के प्रेम को अमर कर दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *