*प्रचंड गर्मी, लूऔर हीट वेव् से मेढा ग्राम पंचायत में हुई दो मौते*
*************************
शिव पूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम मेढा ग्राम पंचायत में ही दो युवकों की हिट वेब से असामयिक मृत्यु हो गई। आपको बताते चलें कि मुन्ना मोदनवाल ऊर्फ (माठा) सुपुत्र स्व सुरेश उम्र लगभग 40 वर्षको कल उल्टी दस्त होने के पश्चात तेज बुखार हो गया और शाम होते होते उनके प्राण पखेरू उड़ गए । इसी क्रम में मेढा घाट निवासी श्यामलाल निषाद सुपुत्र बलिराज निषाद उम्र लगभग 41 वर्ष दो दिन पहले मढ़ से आया था कल किसी के यहां गड्ढा की खुदाई करने चला गया था जहां शाम होते होते उसको तेज बुखार हो गया आनन फानन में परिजन इलाज हेतु जौनपुर किसी निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान ही श्यामलाल ने भी दम तोड दिया।