*सर्प दंस से वृद्ध की मौत*   

*सर्प दंस से वृद्ध की मौत*

*************************

*शिवपूजन मिश्रा*

*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

 

बदलापुर तहसील क्षेत्र के खुटहन थाना अंतर्गत आने वाले रमनीपुर गांव निवासी की देर शाम सर्प दंस से असामयिक मौत हो गई ।

आपको बता बता दें कि उक्त गांव निवासी राम जीत पांडे उम्र लगभग 65 वर्ष देर शाम धान की नर्सरी देखने खेत में गए थे अचानक उनके पैर में किसी जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजनों द्वारा आनन फानन में जिन्हें मिरसादपुर जड़ी बूटी पिलाने के लिए ले जाया गया, जहां स्थिति में कोई सुधार न होने पर जिले के चर्चित डॉक्टर बी एस उपाध्याय के यहां ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जहां उन्होंने जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर लगते ही परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *