*अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कराया मुकदमा दर्ज*
*************************
*तीखी आवाज 24.com*
जौनपुर संवाददाता
*अरुण कुमार जायसवाल*
जौनपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्र के रसूलाबाद में अवैध ढंग से चल रहे नर्सिंग होम के संचालक समेत मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ नर्सिंग होम में मिली अनियमितता के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करवाया है। आपको बताते चलें कि चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके सिंह द्वारा प्रेमा नर्सिंग होम एवं रिसर्च सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टर द्वारा बिना किसी डिग्री के मरीजो के इलाज को करते पाया गया ।नर्सिंग होम में चलने वाला मेडिकल स्टोर भी अवैध ढंग से चल रहा था। अस्पताल में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा था। अस्पताल का संचालन सुनील कुमार गौतम पुत्र फुर्सत राम गौतम निवासी मुरारा थाना केराकत और मेडिकल स्टोर संचालक भानु प्रताप पुत्र फूलचंद भारती निवासी मंगतपुर थाना सरायख्वाजा जो बार-बार मना करने के बाद भी स्थान बदलकर स्वास्थ्य विभाग की आंखो में धूल झोंकते हुए नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा था । बार-बार आ रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सुनील कुमार गौतम व भानु प्रताप गौतम के विरुद्ध धारा 419 धारा 420 व राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम सहित विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है।