सुरिस गांव में सांड के आतंक से ग्रामीण भयभीत
एक की मौत के बाद अभी तक दर्जनों ग्रामीण हो चुके हैं घायल
शाहगंज (जौनपुर) क्षेत्र के सुरिस गांव में छुट्टा पशुओं के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की लेकिन आज तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका है। जबकि उसी साँड़ के हमले में एक व्यक्ति जान भी जा चुकी है। ज्ञात रहे कि उक्त गांव निवासी विंध्यवासिनी श्रीवास्तव वह मनोरमा श्रीवास्तव को भी उक्त साँड़ ने कुछ दिनों पूर्व मारकर घायल कर दिया था। अभी उनका इलाज चल रहा है। इसी तरह दर्जनों अन्य ग्रामीण भी इसका शिकार हो चुके हैं। इस तरह की घटनाएं आए दिन वहां होती रहती हैं। इसे लेकर ग्रामीण कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उसका कोई समुचित इंतजाम नहीं हो सका। इस बात की जानकारी क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह को भी दी गयी। जिस पर उन्होंने तत्काल इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। विगत दिनों इस सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत होने वबकै लोगों के घायल होने से लोग भयजदा हैं।