*सकरा गांव में कुलदेवी मंदिर जीर्णोद्धार के बाद हुवा विशाल भंडारा*

*सकरा गांव में कुलदेवी मंदिर जीर्णोद्धार के बाद हुवा विशाल भंडारा*
====================
*माता चरण पांडे*
संवाददाता *तीखी आवाज* मछली शहर
*बरईपार*

विकासखंड मछली शहर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के सकरा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की आस्था का केंद्र व कुलदेवी चौरा माता मंदिर का ग्रामीणों ने जीर्णोद्धार करके 2 दिन तक अनवरत चले संगीतमय रामचरितमानस पाठ का समापन व हवन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन करता ग्रामीणों में मुख्य रूप से रमा शंकर पांडेय,, चिंतामणि पांडे, माता शंकर पांडे (वास्तुविद एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ),माताचरण पांडेय (संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर) , केदार, सुनील पांडे, दुर्गा प्रसाद पांडेय ,सोनू पांडेय,सचिन पांडेय ,बिंदेश पांडे सहित अन्य समस्त ग्राम वासियों की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *