*अपराध निरोधक समिति की बैठक संपन्न “मुख्य वक्ता श्री सत्यदेव सिंह”*
प्रेम शर्मा
बदलापुर-जौनपुर
श्री द्वारिका प्रसाद,उच्चतर,माध्यमिक, विद्यालय बदलापुर खुर्द के प्रांगण में दिनांक 20-7-2025 को अपराध निरोधक समिति की एक अहम बैठक श्री महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई| इस अहम बैठक में संगठन के बिस्तार पर चर्चा हुई| जिसमें श्री सत्यदेव सिंह, अरुणेश कुमार सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, नीरज सिंह, मनीष कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, अरविंद कुमार सिंह, राहुल कुमार यादव, आदि सभी सम्मानित जन उपस्थित रहे |
मुख्य वक्ता में श्री सत्यदेव सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह रहे| अध्यक्ष जी के द्वारा संगठन के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई|
*अपराध निरोधक समिति की बैठक संपन्न “मुख्य वक्ता श्री सत्यदेव सिंह”*
