मामुली विवाद के चलते कोटेदार ने पीट कर एक व्यक्ति को किया घायल :-
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
मामुली विवाद के चलते हुई मारपीट में कोटेदार ने हदीस को मारपीट कर किया घायल !तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी!
शाहगंज :कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में मामुली विवाद के चलते हुई मारपीट की घटना में कोटेदार ने हदीस पुत्र जब्बार को मारपीट कर घायल कर दिया !सूचना पर पहुंची पुलिस हदीस को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया पुलिस पीड़ित हदीस की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुटी !
मामुली विवाद के चलते कोटेदार ने पीट कर एक व्यक्ति को किया घायल :-
