*स्वच्छ जल मिशन के तहत डंडारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा द्वारा विधिवत पूजन कर योजना का किया गया शुभारंभ*

*स्वच्छ जल मिशन के तहत डंडारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा द्वारा विधिवत पूजन कर योजना का किया गया शुभारंभ*
====================

*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता – तीखी आवाज बदलापुर*

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले डंडारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा (प्रधान संघ उपाध्यक्ष) द्वारा, पूर्व निर्धारित स्थान अमृत सरोवर डंडारी में विधिवत पूजन कर योजना का शुभारंभ किया गया. विधायक श्री रमेश मिश्रा बदलापुर की अनुपस्थिति में भूमि पूजन का कार्य नहीं किया गया जो उनके आने के बाद किया जाएगा. परंतु योजना का शुभारंभ ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा द्वारा विधिवत पूजन के साथ किया गया .पूजन उपरांत कार्यदाई संस्था द्वारा आधुनिक संसाधनों द्वारा बोरिंग का कार्य शुरू किया गया। इस कार्य के होने से सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को स्वच्छ जल मिलेगा. योजना के शुभारंभ के समय ग्रामीणों की काफी भीड़ रही जिसमें मुख्य रुप से कमलेश मिश्रा, सत्य प्रकाश तिवारी (संवाददाता दिल्ली),राम उजागीर उर्फ पप्पू उपाध्याय, डब्लू मिश्रा, मनोज मिश्रा (क्लर्क रेलवे),प्रधान पुत्र रमन, रिंकू, प्रिंस ,और कोमल, सोनू मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, मेवा लाल गुप्ता, तथा मेढा ग्राम पंचायत से एलआईसी अभिकर्ता रमेश सिंह, मुन्नू यादव, ग्राम रोजगार सेवक ओम प्रकाश मिश्रा सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *