सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मल्हनी में निकली एकता यात्रा, प्रभारी मंत्री A.K. शर्मा ने किया नेतृत्व

*सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मल्हनी में निकली एकता यात्रा, प्रभारी मंत्री A.K. शर्मा ने किया नेतृत्व*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री A.K. शर्मा की अगुवाई में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में भव्य एकता यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नौपेड़वा से शुरू होकर मोहम्मदपुर में सम्पन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री A.K. शर्मा ने कहा कि देश के राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर सरदार पटेल ने एक मजबूत, संगठित और सशक्त भारत की नींव रखी। उनका जीवन देशभक्ति, अनुशासन और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रेरणास्रोत है।

 

मंत्री शर्मा ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवाओं को सरदार पटेल के विचारों और राष्ट्रप्रथम की भावना से प्रेरणा लेकर समाज और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एकता, सद्भाव और आपसी सम्मान की भावना के बिना देश की प्रगति संभव नहीं।

 

A.K. शर्मा ने यह भी कहा कि यदि सरदार पटेल न होते तो अखंड भारत की कल्पना करना कठिन था। उन्होंने केवल रियासतों को नहीं, बल्कि देश की विविधताओं को भी एक मजबूत पहचान दी।

 

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, विधायक रमेश चंद्र मिश्र, पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र कृपा शंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ ध्रुव खाड़िया, डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *