*25000 का इनामीया गौ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
*सिंगरामऊ* थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रतासी सिंगरामऊ रोड पर बरैया के पास से एक 25,000 के इनामीया शातिर गौ तस्कर को सिंगरामऊ पुलिस ने 1 किलो 350 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
आपको बता दें कि उक्त थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव निवासी सोनू उर्फ चर्रा को सिंगरामऊ पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर बरैया यादव बस्ती के पास से गिरफ्तार कर ,एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसका चालान न्यायालय भेज दिया है।