स्कूल बस की चपेट में आने से युवती की हुई दर्दनाक मौत :-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तीखीआवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर
बृहस्पतिवार 27 जुलाई 2023
शाहगंज :सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव में कर्म राज बिंदकी 26 वर्षीय पुत्री रिंकू सड़क के किनारे कुछ काम कर रही थी इसी बीच सराय मोहद्दीनपुर की तरफ से जा रही स्कूली बस अचानक अनियंत्रित होकर रिंकू को कुचलते हुए निर्माणाधीन मकान के खंभे में टकरा गई लोगों ने बस में फंसे चालक को बाहर निकालकर पीटने के साथ ही सराय मोहद्दीनपुर अखंड नगर मार्ग जाम कर दिया |थोड़ी देर के बाद घटनास्थल पर “थानाध्यक्ष” सरपतहां लक्ष्मण विक्रम सिंह व “क्षेत्राधिकारी” शुभम तोदी “प्रभारी तहसीलदार” अमित सिंह पहुंचे |भीड़ ने मौके पर उप जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए जाम हटाने से मना मना करने के साथ ही शव को भी पुलिस को सौंपने से मना कर दिया | भीड़ का रुख भांपते हुए मौके पर शाहगंज कोतवाली ,खुटहन सहित सर्किल की पूरी फोर्स बुलानी पड़ी करीब 2 घंटे बाद मौके पर “उप जिलाधिकारी” शैलेंद्र कुमार के पहुंचने तथा मृतका के पिता कर्म राज की तहरीर पर बस चालक वाहन स्वामी तथा विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क पर से जाम हटाने के साथ ही शव पुलिस को सौंपा |
स्कूल बस की चपेट में आने से युवती की हुई दर्दनाक मौत :-
 
		
 
									 
		 
		