कुंवर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूम -धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
जौनपुर सिकरारा I
मंगेश कन्नौजिया
जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में स्थित कुंवर पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी रईया , गुलजारगंज, जौनपुर में बड़े धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस इस दिन को हम सब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है । डॉ. सर्वपल्ली भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। शिक्षकों को समर्पित यह दिन शिक्षकों के समर्पण और कठिन परिश्रम को सम्मान देने और उनकी छात्रों के जीवन में अहम भूमिका को बताने के लिए मनाया जाता है।इस खास दिन पर हमें शिक्षा और शिक्षकों के महत्व को समझने का अवसर मिलता है। शिक्षा से समाज की प्रगति और विकास होता है। यह केवल ज्ञान प्राप्ति का तरीका नहीं है, बल्कि हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करता है। शिक्षा है तो सब कुछ इस दिन से हमें यही प्रेरणा मिलती है I इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे प्रधानाचार्य विपलोव गाँगुली, अध्यापक एवं अध्यापिका दिनेश कुमार निषाद, रचना सिंह,अजय दुबे, रीता यादव, महेश श्रीवास्तव, आदित्य द्विवेदी, आदि सभी मौजूद रहे I