*प्रतापगढ़ / नगर पंचायत ढकवा भवन की जाँच में पहुँची टीम*

प्रतापगढ जिले के नवसृजित नगर पंचायत ढकवा वर्ष 2022-23 में नगर विकास प्राधिकरण द्वारा 1करोड 14लाख रूपये की लागत से निर्मित भवन की जाँच को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम नगर पंचायत ढकवा में बुधवार की शाम करीब 5बजे सोनपुरा वार्ड नम्बर 12 में पहुँची ।डीएम ने एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद को जाँच अधिकारी नियुक्ति किया था ।
नामित तीन जाँच अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत भवन को स्थान्तरित करना हैं।भवन की शुरूआती बिंदुवार जांच की जा रही हैं ।टीम जाँच करके जाँच रिपोर्ट डीएम को सौपेगी।इस दौरान टीम ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता व बिद्युत विभाग के एक्शियन ने गहनता से भवन की जाँच की ।इस दौरान ग्रामीणों की भीड एकट्ठा हो गई ।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सहित जाँच टीम से भवन निर्माण में धाँधली का आरोप लगाया ।कहा कि भवन निर्माण में काफी अनियमताएँ थी ।ग्रामीणों ने कई बार भवन निर्माण को रोक दिया था ।भवन की जाँच करके ही भवन को नगर पंचायत को हैंड ओवर किया जाए!