*वृक्षारोपण अभियान के तहत जमऊपट्टी सहित विभिन्न ग्राम सभाओं में किया गया वृक्षारोपण*

*वृक्षारोपण अभियान के तहत जमऊपट्टी सहित विभिन्न ग्राम सभाओं में किया गया वृक्षारोपण*

*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*


विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले जमऊपट्टी आसपास की विभिन्न ग्राम सभाओं में वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया जम्मू पट्टी ग्राम सभा में ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी जी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान पति लालदेव यादव की देखरेख में ग्राम रोजगार सेवक विद्या कांत शुक्ला उर्फ कल्लू शुक्ला द्वारा मनरेगा मजदूरों की टीम को लेकर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमऊपट्टी के प्रांगण में जलाशय के चारों तरफ वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसकी शुरुआत ग्राम प्रधान पति लालदेव यादव द्वारा ग्राम सभा के लोगों को जागरूक करते हुए खुद वृक्षारोपण किया गया ग्राम रोजगार सेवक विद्या कांत शुक्ला ने स्वयं वृक्षारोपण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाते हुए उपस्थित लोगों को जलपान इत्यादि कराया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान पति लाल देव यादव ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी ग्राम रोजगार सेवक विद्या कांत शुक्ला, इंद्र पति मिश्रा, सुरेश, बरसाती, प्रमोद ,धर्मेंद्र, अशोक, अस्पताल के डॉक्टर कनौजिया, अस्पताल सफाई कर्मी मोनू अली, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, हरिहर पांडे, प्रमोद कुमार प्रजापति ,पशु चिकित्सक डॉक्टर उमा पति, राजाराम सहित आदि लोग मौजूद रहे। इसी कड़ी में मेढा, डंडारी महमूदपुर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया जा रहा है डंडारी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा महमूदपुर में संजय सिंह व मेढा ग्राम पंचायत में भगवान प्रसाद उर्फ हुकुम यादव द्वारा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण का आगाज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *