उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में KGMU के डॉक्टर से 68 लाख की ठगी।
==============================
सुशील कुमार शुक्ल
जिला संवाददाता तीखी आवाज, लखनऊ
____________________________________
लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी में दूसरे के प्लाट को अपना प्लाट बता कर केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर से 1.20 करोड़ रुपए ले लिए। फर्जीवाड़े के जानकारी पर डॉक्टर ने विरोध किया।52 लाख रुपए वापस भी कर दिए।68 लाख रुपए हड़प भी लिए। अब डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित डॉक्टर ने वजीरगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा के मुताबिक जानकीपुरम सेक्टर आई में डॉक्टर सत्येंद्र सोनकर पत्नी डॉक्टर निधि साथ रहते हैं। उनका आरोप है, कि 2021 मेंअल्लाया गैलेक्सी अपार्टमेंट हजरतगंज निवासी अंकुश शर्मा और उनके पिता शिव शंकर शर्मा ने प्रियदर्शिनी कॉलोनी स्थित भूखंड बेचने के लिए बात की थी। जिसका सौदा 1.20 करोड़ रुपए में तय होने पर एग्रीमेंट के हिसाब से 20 लाख रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद पिता-पुत्र उक्त जमीन की रजिस्ट्री उनके पक्ष में कर दी। डॉक्टर सत्येंद्र ने शेष रकम को चेक से भुगतान कर दिया था। कुछ वक्त बाद पीड़िता को पता चला कि, उनके प्लाट पर कुछ लोग निर्माण कर रहे हैं। जांच पड़ताल करने पर सामने आया कि, आरोपी पिता-पुत्र ने जाली दस्तावेज बनाकर बेच दिया। आरोपियों ने तो पहले टालमटोल की और बाद में पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर 52 लाख रुपए वापस किए, लेकिन शेष 68 लाख रुपए हड़प लिए। जिसके बाद डॉक्टर ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर मामले की शिकायत की। आरोपी अंकुश शर्मा और उनके पिता शिव शंकर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।