*जनपद जौनपुर में अपराधों की रोकथाम के लिए लगेंगे 210 हाईटेक सीसी कैमरे*
*पुलिस कंट्रोल रूम सहित थाने व चौकियो से भी जोड़कर निगरानी की जाएगी*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जनपद जौनपुर मेंअपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं सावन महीने में कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता जिसके तहत पुलिस विभाग जनपद में 210 स्थानों को चिन्हित कर हाईटेक कैमरे लगा रहा है। इन कैमरों की खास बात यह होगी कि ये गाड़ियों के नंबर प्लेट साहित काफी सूक्ष्म चीजों को भी आसानी से कैच कर लेगा।स्थानीय विधायकों ने भी अपनी निधि से इस सुरक्षा व्यवस्था में हाथ बटाते हुए योगदान दिया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तूभ के अनुसार, इन कैमरों की निगरानी तीन स्तरों पर होगी। मुख्य कंट्रोल रूम के साथ-साथ स्थानीय थानों और चौकियों से भी इन कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी।पुलिस की इस तीसरी आंख से जहां अपराधों पर रोक लगेगी वहीं अपराधियों को अपराध करने से पहले सोचना होगा।