*नगर पंचायत अध्यक्ष बदलापुर प्रतिनिधि, “वैभव सिंह” ने इंदिरा चौक के समीप वाटर एटीएम मशीन स्थापना हेतु किया भूमि पूजन*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता – तीखी आवाज, 24.com बदलापुर।*
टाउन एरिया बदलापुर व दूर दराज से आए हुए राहगीरों तथा दुकानदारों को अब अपनी प्यास बुझाने के लिए शुद्ध ठंडा पेयजल के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा ।जिसके लिए आज नगर पंचायत अध्यक्ष बदलापुर के प्रतिनिधि वैभव सिंह द्वारा इंदिरा चौक के समीप महाराजगंज रोड की डिवाइडर पर वाटर एटीएम मशीन लगाएं जाने हेतु भूमि पूजन किया गया ।जिसके तहत सस्ती दरों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें दो रुपए में पांच लीटर व पांच रुपया में बीस लीटर शुद्ध ठंडा पानी मिलेगा। भूमि पूजन समाप्त होने के बाद कार्यदाई संस्था ठेकेदार द्वारा कार्य योजना की शुरुआत कर दी गई है।
प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया की यह वाटर एटीएम एक घंटे में दो हजार लीटर पानी को ठंडा करेगा। वाटर एटीएम की स्थापना की लागत लगभग 14 लाख 58 हजार आएगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गंगा सिंह, राजेश तिवारी, लक्ष्मण सिंह, साहबलाल चौधरी, पिंटू सिंह, बबलू पाण्डेय, सुशील निगम, गुड्डू सिंह, शशि शर्मा, पंकज सिंह, सुशील उपाध्याय सहित तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।