दफन किए गये मृत बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया

दफन किए गये मृत बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया :–
————————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर

शाहगंज: खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिच्छा घाट पर ग्यारह दिन पहले मिट्टी के नीचे दफन हुए बालक का शव मंगलवार को गोताखोरों की मदद से निकाला गया !शव दफन करते समय गोमती नदी का जलस्तर कम और तट सूखा हुआ था अब नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उसके ऊपर लगभग 10 फीट पानी बढ़ गया था ऐसे में नदी में नाव ले जाकर रस्सी से बांध गोताखोरों ने दो घंटे तक प्रयास किया तब जाकर शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ! आपको बता दें कि मृतक बालक के पिता रानीपुर गांव निवासी रोहित विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि फोड़ा फुंसी के इलाज के दौरान एक नीम हकीम ने बालक को गलत इंजेक्शन लगा दिया था जिससे उसकी जान चली गई थी ! 19 अगस्त को वह इलाज कराने मुबारकपुर बाजार स्थित एक बिना नाम के संचालित अस्पताल पर गया था जहां डॉक्टर के द्वारा बालक को इंजेक्शन दिया गया कुछ देर बाद बालक शिवांश को उल्टी हुई फिर वह बेहोश हो गया जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई !पीड़ित पिता का कहना था कि बेटे की मौत के सदमे में वह मानसिक संतुलन खो दिया था इसलिए लोगों के बहकावे में आकर शव को पिलकिच्छा घाट पर दफना दिया! घटना के तीसरे दिन पिता ने थाने में नीम हकीम के खिलाफ तहरीर दी थी! पुलिस ने डॉक्टर पिंटू यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया था !पिता ने आरोपी की गिरफ्तारी और शव को पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए डीएम से गुहार लगाई थी !मौके पर क्षेत्रा धिकारी शाहगंज शुभम तोदी ,नायब तहसीलदार संदीप गुप्ता, लेखपाल दूधनाथ के अलावा सुरक्षा हेतु थाना सरपतहां थाना बादलपुर और खेतासराय थाने से पुलिस बल बुलवाया गया था!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *