चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी,शुरू किया घर-घर संपर्क अभियान

चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी,शुरू किया घर-घर संपर्क अभियान

जिले के 1900 से अधिक बूथों पर 30 जून तक चलेगा घर-घर संपर्क अभियान

सुलतानपुर : लोकसभा 2024 चुनाव में अभूतपूर्व जीत प्राप्त करने के लिये भाजपा ने चुनावी मैदान में उतरकर बूथ तक जनसपंर्क अभियान शुरू कर दिया है.यह अभियान 30 जून तक चलेगा.नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, भाजपा नेत्री सुमन सिंह, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल की उपस्थित में कार्यकर्ताओ ने सिविललाइंस बूथ से घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की। अभियान के दौरान सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के पत्रक लोगों को दिये गये. संपर्क के दौरान संपर्कित व्यक्ति से टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल भी कराया गया.इस मौके पर प्रवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में पिछले नौ साल में जबरदस्त काम हुए हैं।इन्हीं की जानकारी देने के लिए हम जनता के बीच जा रहे हैं।हम मतदाताओं के पास जाकर लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद लेंगे।इसी क्रम में पारकींसगंज, रामलीला मैदान मे॔ कार्यकर्ताओ ने घर-घर संपर्क किया।इस मौके पर भाजपा नेता रूपेश सिंह, दिनेश चौरसिया, रमेश सिंह टिन्नू, सजनलाल कसौधन, विनय मालवीय, अनिल बरनवाल,डाॅ राम चरित्र पाण्डे, राधेश्याम विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।वही भदैंया ब्लॉक के अभियाखुर्द में एलके दूबे, विधायक सीताराम वर्मा के पुत्र पंकज वर्मा,मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने घर-घर संपर्क कर उपलब्धियों के पर्चे बांटे।भाजपा का घर-घर संपर्क अभियान 1900 से अधिक बूथों पर 30 जून तक चलेगा।

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *