मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय आमने सामने भिड़े सुरक्षा की दृष्टि के तहत पीएससी तैनात :-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज ,जौनपुर
शाहगंज :कोतवाली क्षेत्र की सहादे गांव में गुरुवार की देर रात्रि मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय आमने-सामने भिड़ गए |
आपको बता दें कि दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी भी बुला लिया किसी तरह से मामला शांत कराकर घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इस संबंध में पूछे जाने पर “उपनिरीक्षक” जनार्दन यादव ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी मामला दो समुदायों का होने के कारण शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पीएससी लगा दिया गया और मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है | तथ्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी |