*प्रतापगढ़ जिलाधिकारी बने जनसुनवाई के नायक देवली की धरती पर जनता से किया सीधा संवाद*
*जन चौपाल में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ आलाधिकारी भी रहे उपस्थित*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़। विकासखंड लक्ष्मणपुर की आदर्श ग्राम पंचायत देवली गुरुवार को प्रशासनिक सक्रियता और जनसरोकारों की गवाह बनी, जब जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी स्वयं गांव पहुंचे और खुले
मंच से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। न तो भीड़ की औपचारिकता, न भाषणबाजी बस जनता की बात और उसका तत्काल समाधान। यही था इस जन चौपाल का असली स्वरूप, जिसने ग्रामीणों के दिलों में भरोसे की नई रोशनी जलाई।
जन चौपाल की शुरुआत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा अमृत सरोवर परिसर में आम का पौधारोपण कर की गई। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, उपजिलाधिकारी लालगंज शैलेन्द्र कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए कहा प्रशासन का असली उद्देश्य जनता के बीच जाना और समस्याओं का समाधान मौके पर करना है। शासन की योजनाएं तभी सफल होंगी, जब हर पात्र व्यक्ति तक उनका लाभ बिना किसी देरी के पहुँचे।ग्रामीणों ने जब आयुष्मान कार्ड, आवास योजना, पेयजल, बिजली, राशन कार्ड और राजस्व विवादों से जुड़ी शिकायतें रखीं, तो जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को मौके पर समाधान के निर्देश दिए। कई आवेदन वहीं दर्ज किए गए और निस्तारण भी हुआ।
शिव सहाय अवस्थी ने देवली पंचायत को विकास की नई राह देने के लिए सोलर लाइट, विवाह घर, खेल मैदान और आरोग्य मंदिर के उन्नयन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल मैदान युवाओं के सपनों को उड़ान देगा, विवाह घर सामुदायिक एकता का केंद्र बनेगा, और आरोग्य मंदिर गांव की सेहत की नई पहचान होगा।उन्होंने यह भी बताया कि देवली में जल्द ही भव्य लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पंचायत भवन को ग्रामीण न्याय का केंद्र बताते हुए कहा कि “गांव में छोटे-छोटे विवाद पंचायत स्तर पर ही सुलझाए जाएं,
ताकि लोगों को थानों के चक्कर न लगाने पड़ें।” वहीं सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने कहा कि “देवली पंचायत ने विकास का नया मानक स्थापित किया है- स्वच्छ पंचायत भवन, सुंदर अमृत सरोवर और सशक्त ग्राम समिति इसकी पहचान है।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कम्बल और ट्राईसाइकिल प्रदान किए। मंच पर मुस्कराते हुए उन्होंने वृद्ध महिला को कंबल ओढ़ाया और दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल सौंपते हुए कहा ।सरकार की योजनाएं तभी सार्थक हैं, जब लाभवास्तविक ज़रूरतमंद तक पहुँचे।
ग्राम प्रधान दुलारी देवी ने जिलाधिकारी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया, जबकि सीडीओ डॉ. मिश्रा ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में डीएम ने नवनिर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण कर उसकी सराहना की और कहा – “देवली वास्तव में आदर्श ग्राम पंचायत कहलाने योग्य है।इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, खण्ड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव, जिला स्तरीय अधिकारी, प्रधानगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
