वृक्षो की अन्धाधुन्ध कटाई से पर्यावरण सन्तुलन बिगड़ता जा रहा है, दिन प्रतिदिन बढ़ता हुआ तापमान मानव जीवन के साथ साथ पशु पक्षियों के अस्तित्व के लिए भी चुनौती प्रस्तुत कर रहा है, जिसका निदान सिर्फ व सिर्फ वृक्षारोपण है
वर्ल्ड आँफ गिनीज बुक मे दर्ज संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह वृक्षारोपण के कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर सम्पादित करता है। अपने बच्चों, पूज्य जनों एंव पूर्वजों के नाम पर वृक्षारोपण करे, इस कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ के तत्वावधान मे (वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ)कार्य क्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तैलचित्र पर माल्यार्पण एंव आरती पूजन के साथ किया गया,

विद्यालय के बच्चों द्वारा लगाया गया उद् घोष (वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ, सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाए हम)के माध्यम से जनमानस के मध्य वृक्षारोपण के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया गया।
विश्व ताप मिट जाय, होय हर जनमन गदगद।
धरती पर त्रिदेव है, नीम, पीपल और वरगद
का संदेश देते हुए आश्रम परिसर मे लीची, बादाम एंव आम का पौधारोपण कर वृक्षारोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी क्षेत्र मे त्रिवेणी लगाने का संकल्प लिया गया। नीम, पीपल और वरगद का संगम त्रिवेणी कहलाता है