*प्रतापगढ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत बेटी की हत्या के आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा बिजली के शॉट से हुई थी 3 वर्ष की मासूम बच्ची की मौत*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर वार्ड 9 में मासूम बेटी की हत्या के आरोप में शुक्रवार की देर रात करीब 10बजकर 36मिनट पर पिता को पुलिस ने ढकवा- महडौरा लिंक मार्ग से गिरफ्तार करने का दावा किया है।मासूम के पिता शेखर निर्मल पर अपनी ही तीन वर्षीय बेटी की हत्या का मुकदमा आसपुर देवसरा थाने में आरोपी के बड़े भाई सुशील रजक द्वारा दर्ज कराया गया है। बेटी की हत्या की सूचना के बाद मुंबई से आसपुर देवसरा थाने पहुंची शेखर की पत्नी राधिका नायडू ने भी पति पर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।निर्मल की बेटी मृतका काशवी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी करंट की शार्ट से मौत का कारण बताया गया है।ऐसे में सच्चाई का पता लगाने के लिए थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपित निर्मल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी । महज 24 घंटे के अंदर आरोपी पिता निर्मल की गिरफ्तारी कर ली गई थी ।आरोपी ने पूछताछ में अपना जुल्म कबूल किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।