*अनियंत्रित डंपर स्कूल की दीवार से टकराया*
प्रेम शर्मा
जौनपुर खेतासराय के वीटी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने बुधवार रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि विशालकाय पेड़ से जड़ से उखड़ कर ट्रेलर के साथ दूर तक चला गया।हादसे में चालक और खलासी मामुली रूप से घायल हो गए।
अर्द्धरात्रि के दौरान गिट्टी लदा एक ट्रेलर शाहगंज की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान चालक को झपकी आ गई। जिससे ट्रेलर वीटी गर्ल्स इंटर कालेज के पास एक विशालकाय पाकड़ के पेड़ से टकरा गया। ट्रेलर की गति इतनी तेज थी कि पेड़ जड़ से उखड़ गया।और पेड़ समेत ट्रेलर नाली को तोड़ते स्कूल की दीवार के किनारे जा कर रुक गया। हादसे में मामूली रूप से घायल चालक विकास शर्मा निवासी मालीपुर और खलासी एक निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
