*15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन मे बंम की सूचना पर जंघई जंक्शन पर मची अफरा तफरी* 

*15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन मे बंम की सूचना पर जंघई जंक्शन पर मची अफरा तफरी*

 

*लगभग दो घंटे जंघई जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन*

*संवाद -माता चरण पांडे*

ट्रेन संख्या 15018 गोरखपुर से कुर्ला जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन में जंघई जंक्शन पर बम होने की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खडा करके संघन चेकिंग अभियान चलाया गया, चेकिंग अभियान में थाना स्थानीय मीरगंज पुलिस आरपीएफ, जीआरपी ने साझा चेकिंग अभियान चलाया पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बंम निरोधक दस्ता को प्रयागराज व जौनपुर से बुलाया गया। जिसके द्वारा दोबारा सघन चेकिंग की गई।

आपको बताते चलें किसी अज्ञात ने फोन के जरिए रेलवे कन्ट्रोल को सूचना दिया की स्लीपर बोगी एस-1से से एस-4 मे किसी मे बैग मे बंम रक्खा गया है। कन्ट्रोल ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी और जंघई स्टेशन प्रसाशन को दिया सूचना मिलते जैसे ही ट्रेन जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तीन बजकर दो मिनट पर पहुची। उक्त सभी सुरक्षा बलों ने ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया परंतु जांच में कुछ भी नहीं मिला ।इस अभियान में मुख्य रूप सेआरपीएफ इन्स. आलोक तिवारी, एसआई नागेन्द्र सिंह, जीआरपी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा तथा थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल, एसआई मुन्नी लाल चेकिंग अभियान का हिस्सा रहे. प्रयागराज से आए बम निरोधक दस्ते की हरी झंडी के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह भी सुरक्षा कर्मियों के सहयोग में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *