*महिला ने पति समेत चार पर मारपीट का कराया मुकदमा दर्ज*
प्रेम शर्मा
जौनपुर बक्शा थाना अंतर्गत एक विवाहित महिला ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
जफराबाद थाना क्षेत्र निवासी पूजा पुत्री श्रीनाथ ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी शादी वर्ष 2015 में बक्सा थाना क्षेत्र के उतरीजपुर गांव निवासी अमन से हुई थी| पूजा का आरोप है कि उनके पति अमन उनसे अक्सर नाराज रहते हैं और किसी अन्य लड़की से फोन पर बात करते हैं| जब वह इसका विरोध करती है, तो पति उन्हें लाठी डंडों से मारते-पीटते हैं| विवाहिता ने आरोप लगाया की मारपीट के दौरान उनके ससुर भारत, सास प्रेमा देवी और शुभम भी उनका साथ देते हैं, यह सभी मिलकर उन्हें पीटते हैं, गंदी-गंदी गालियां देते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं| बक्शा पुलिस ने पूजा की शिकायत के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है|आगे मामले की विवेचना जारी है|
