*हरसिंगपट्टी में श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिवस*
*भगवान कृष्ण-रुक्मणी विवाह उत्सव में झूम उठे श्रद्धालु*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ (जौनपुर)। क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपट्टी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन का आयोजन भक्तिभाव और उल्लास से परिपूर्ण रहा। कथा वाचक पुष्कर महाराज ने आज की कथा में भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी के दिव्य विवाह प्रसंग का सुंदर वर्णन करते हुए बताया कि समय के साथ विवाह शैली में अनेक बदलाव आए हैं, परंतु सनातन परंपराओं की आत्मा आज भी अटूट है।
ज्यों ही कथा में श्रीकृष्ण बारात का प्रसंग आया, पंडाल में भक्ति का सागर उमड़ पड़ा। गाजे-बाजे और हरिनाम संकीर्तन के बीच श्रद्धालु झूम उठे। महिलाएं मंगल गीत गाने लगीं तो पुरुष भक्त नृत्य कर भाव-विभोर हो गए।
इस अवसर पर पुरोहित जयप्रकाश मिश्रा ने विधिवत वैदिक रीति से मुख्य यजमान दिलीप कुमार साहू एवं उनके भाइयों से बर पूजन और चरण धुलवाने की रस्म पूरी कराई। यजमान परिवार ने श्रद्धापूर्वक दान-दक्षिणा, वस्त्र एवं आभूषण भेंट किए।
कथा स्थल पर बने भव्य मंच पर भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी की जीवंत झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भक्तों ने दर्शन कर आत्मिक आनंद की अनुभूति की। प्रसिद्धभजन गायक राम पांडे व उनके सहयोगियों ने सुंदर विवाह गीत व भजनों की प्रस्तुति की।
पूरे पंडाल में “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष गूंजते रहे और श्रद्धालु देर तक भक्ति में लीन होकर झूमते रहे। कथा के अंत में प्रसाद वितरण के साथ अगले दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
