*यूपी में फिर एनकाउंटर: गोंडा में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी सोनू पासी*
सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता- तीखी आवाज लखनऊ
बुधवार 21 मई 2025
यूपी में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। गोंडा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार एनकाउंटर के दौरान बदमाश सोनू ने एसएचओ नरेंद्र राय पर गोली चला दी थी। बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए। 24 अप्रैल की रात चोरी की एक घटना के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के बाद एडीजी जोन ने सोनू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इस घटना में पुलिस ने सोनू के दो साथियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सोनू फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर इलाके में बदमाश की घेराबंदी की गई थी। पुलिस से आमना-सामना होने पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश मारा गया।