*अज्ञात चोरों ने विद्यालय को बनाया निशाना*

*अज्ञात चोरों ने विद्यालय को बनाया निशाना*

 

*आए दिन विद्यालयों में हो रही चोरी बनी चर्चा का विषय*

 

*करौंदी कलां/सुल्तानपुर*

 

करौंदी कलां थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात अज्ञात चोरों ने दो विद्यालयों को बनाया निशाना प्राथमिक विद्यालय धोबिया मदरसन कला व प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर तिवारी में विद्यालय में बने रसोइए का ताला तोड़कर 12 लीटर का यूनाइटेड कुकर एक भगोना एवं अन्य सामग्री सहित एक बोरी गेहूं व दो टंकी में रखा लगभग 80 किग्रा चावल एवं चार किलो दाल चुरा ले गए वहीं दूसरी चोरी की घटना बीबीपुर तिवारी में भी चोरों द्वारा विद्यालय के 6 कमरों व रसोइए का ताला तोड कर दो बोरी गेहूं तीन बोरी चावल एक गैस सिलेंडर दो भगोंना सहित बाल्टी एक स्टील का परात व पंखा दो बंडल केवल खाद्यान्न सामग्री चुरा ले गए प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिलेदार सिंह व उच्च प्राथमिक विद्यालय इंचार्ज प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र ने सुबह विद्यालय पहुंचने पर चोरी की जानकारी मिलने पर डायल 112 पर दी तत्पश्चात थाना करौंदी कलां में लिखित सूचना देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

 

तहसील संवाददाता क्राइम रिपोर्टर दधीचि विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *