*सुलतानपुर चांदा अमन यादव हत्याकांड में शामिल एक और अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस से हुई मुठभेड़ पैर में लगी गोली*
*अमन यादव हत्याकांड में शामिल 10 आरोपियों में से 6 की हो चुकी है गिरफ्तारी*
सुल्तानपुर जिले में बीती रात चांदा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमन यादव हत्याकांड से जुड़े दो अभियुक्त बाइक से फरार होने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में एक बदमाश पवन यादव के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल और गिरफ्तार अभियुक्त पवन यादव के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद किया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अमन यादव हत्याकांड में चल रही थी तलाश पुलिस के मुताबिक बीते 6 दिसंबर को थाना चांदा क्षेत्र में युवक अमन यादव का अपहरण कर पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए गठित टीम अब तक नामजद छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही पांच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में पवन यादव की गिरफ्तारी मुठभेड़ के दौरान हुई। गिरफ्तार बदमाश की पहचान पवन यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी नरैनी सफीपुर, थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
