*पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा अबैध निर्माण*
*शिकायत पर खिसियाय उपजिलाधिकारी कादीपुर ने फरियादी पर ही कर दी कार्यवाही*
अशोक कुमार वर्मा
सुल्तानपुर जिले के कादीपुर नगर पंचायत से जुडा प्रकरण है जवाहर नगर वार्ड के रहने वाले मेहंदी हसन पुत्र अली हसन के पैतृक संपत्ति कादीपुर नगर पंचायत मे आता है पहले वो उनकी पैतृक बाग़ हुआ करती थी दौरान चकबंदी मे लेखपाल और चकबंदी अधिकारी सुविधा शुल्क ना मिल पाने की वजह से उसे बंजर जैसी भूमि मे तब्दील कर दी गई

जिसका मुकदमा भी विचाराधीन है लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जयसवाल द्वारा उन जमीनों पर कमरों का निर्माण करवा कर उनकी विक्रय कर दिया जा रहा है जिसके निर्माण पर रोक लगाने और अपनी जमीन को दबंगो के चंगुल से छुड़ाने के लिए मेहंदी हसन कभी तहसीलदार तो कभी नगर पंचायत कभी उपजिलाधिकारी तो कभी थाना कभी पुलिस तो न्यायालय का चक्कर लगाता रहा लेकिन उसके लिए न्याय पाना ढाख के तीन पात की तरह है

वैसे भी पहले सत्ता पक्ष की सुनी जाती है और नगर पंचायत अध्यक्ष सत्ता पक्ष के साथ साथ प्रभाव शाली व्यक्ति भी है जिसका फायदा उठाते हुए जमीन पर कब्ज़ा करते हुए उसको दूकान बना कर बेंच दिया ऐसे ही मेहंदी हसन की निजी खतौनी पर भी निर्माण कर के कब्ज़ा किया जा रहा है,

जिसकी शिकायत जिलाधिकारी समेत समस्त अधिकारियो से साक्ष समेत किया गया परन्तु कोई रास्ता नहीं निकला पीड़ित मेहंदी हसन का कहना है कि वर्तमान चेयरमैन आनंद जायसवाल पुत्र सूरज जयसवाल विवेकानंद नगर अपनी दबंगई व सरहंगई एवं पैसे के बल पर तहसील स्तर के

अधिकारियों को अपना करके हमारे पैतृक स्थल गाटा संख्या 113 पर मार्केट का निर्माण करके बेचने का कार्य किया जा रहा है अवैध तरीके से किये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने की शिकायत को लेकर जब मैं उपजिलाधिकारी महोदय कादीपुर को तहसील दिवस के दिन किया तो हमारे शिकायत पत्र को पढ़ने के बाद उपजिलाधिकारी महोदय कादीपुर ने मुझे पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा लिए और मेरे यह पूछने पर कि मुझे गिरफ्तार क्यों कराया जा रहा है तो मुझे मां बहन की भक्ति गालियां देने लगे और बोले चुप रहो नहीं तुम्हें जेल भेज देंगे तुम दंगा भड़का रहे हो

जबकि शिकायती पत्र के साथ पीड़ित मेहंदी हसन ने अपनी पुस्तइनी जमीन का तहसील से निकली हुई नकल को संलग्न करके दिया इसके बावजूद भी उपजिलाधिकारी महोदय कादीपुर अपने कार्यालय की ही नल को न मानते हुए पीड़ित को 151 में गिरफ्तार करवा दिए जब पूरे प्रकरण से मीडिया रूबरू हुई तो मीडिया वालों के कहने पर मेहंदी हसन ने आज दिनांक 19/07./2025 दिन शनिवार को तहसील दिवस में आपबीती की शिकायत पत्र देना चाहा तो यूपी जिला अधिकारी महोदय कादीपुर लेने से इनकार कर दिया तब पीड़ित मेहंदी हसन मजबूर होकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन उत्तर प्रदेश एवं प्रमुख सचिव गृह शासन उत्तर प्रदेश एवं मंडला आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या तथा जिलाधिकारी सुल्तानपुर को सारे मामले की शिकायत पत्र बनाकर भारतीय डाक द्वारा रजिस्ट्री करके न्याय की गुहार लगाया है अब देखना यह है कि ऐसे दबंग चेयरमैन और उप जिला अधिकारी कादीपुर से पीड़ित पक्ष को कैसे न्याय मिलता है कि पीड़ित की आवाज को दवा ही दी जाती है
Post Views: 424