*सिगरामऊ थाना समाधान दिवस पर पड़े 4 प्रार्थनापत्र*
*एक का मौके पर निस्तारण, चार संबंधित को सौंपे गए*
*********************
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ। थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस पर शनिवार को कुल चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। थाना प्रभारी का कार्यभार संभाल रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।
प्राप्त आवेदनों में से एक प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि तीन प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधी पाए जाने पर संबंधित राजस्व कर्मियों को सुपुर्द किए गए। प्रभारी अधिकारी ने राजस्व विभाग को शीघ्र आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सरकार की यह व्यवस्था जनता के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। समाधान दिवस पर लोग अपनी समस्याओं के निस्तारण की अपेक्षा से थाने पहुंचते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने फरियादियों की बात सुनकर त्वरित समाधान का प्रयास किया।
